ग्राहक सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप पर क्लिक करेगा तो सबसे नीचे न्यू टू एसबीआई का विकल्प आएगा। उसपर क्लिक करने पर दो विकल्प आएगा जिसमें पहला विकल्प डिजिटल सेविंग्स अकाउंट का तो दूसरा इंस्टा सेविंग्स खाता खोलने का होगा।
इंस्टा सेविंग्स खाते पर क्लिक कर अपना आधार, पैन आदि का विवरण भरते ही मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। जिसे सिस्टम में डालने और इसके सत्यापित होते ही आपका खाता खुल जाएगा।