प्रदेश के पिछड़़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांग जन बच्चों को सुविधाए मुहैया करायी जाएं निर्देश दिये

एनबी)। प्रदेश के पिछड़़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने गुरुûवार को मोहान रोड़ स्थित संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय में शिक्षण कार्य व पाठ¬ पुस्तकों की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि दिव्यांग जन बच्चों को शिक्षा के साथ साथ जरुûरी सभी सुविधाए मुहैया करायी जाएं। इसके बाद उन्होंने ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालिका) विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का भी औचक किया॥। प्रदेश के पिछड़़ा वर्ग एवं दिव्यांग राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को देखा और सबसे पहले वह गणित विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों की कक्षा मे पहÙंचे। यहां पर उन्होंने अध्यापक से बच्चों को किस विषय की पढ़ाई करायी जा रही है इसकी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका मंगवाकर देखा। मौके पर मौजूद दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन छात्र–छात्रों को शिक्षित करने की मंशा के अनÙरूप विद्यालयों में छात्र–छात्राओं की उपस्थिति शत–प्रतिशत सÙनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विषय से सम्बन्धित किताबें समय से उपलब्ध रहें। इसके बाद वह पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष का निरीक्षण करने पहÙंचे। यहां पर उन्होंने कक्ष में रखे विभिzा प्रकार के विषयों पर तैयार किये गये सामग्रियों को देखा और विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष को साफ–सÙथरा किया जाय तथा छात्र–छात्राओं को पढ़ाई के बाद पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप कक्ष में लाने का कार्य किया जाय। इसके बाद वह कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करने पहÙंचे और छात्र–छात्राओं से कम्प्यूटर पर टाइपिंग कर रहे छात्र–छात्राओं के पास जाकर क्या टाइप कर रहे देखा। उन्होंने टाइपिंग सिखा रहे ट्रेनर को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक छात्र–छात्राओं के पास जाकर वह क्या टाइप कर रहे है उसको देखकर सही करवाने का कार्य करे। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में चल रही स्मार्ट क्लास का निरीक्षण भी किया। यहां पर छात्र–छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से रंगो की दी जा रही जानकारी को देखा। इसके बाद विद्यालय के महिला एवं पÙरूष के लिए बने प्रसाधन (शौचालय) भी देखे और शौचालयों की नियमित रूप से साफ–सफाई के निर्देश दिये। इसके उपरांत विभागीय मंत्री ने ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालिका) विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय को तैयार कर रहे अधिकारियों से विद्यालय तथा छात्रावास की जानकारी ली और छात्रावास में तैयार किये गये कक्षों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कायोंर् से सम्बन्धित कायोंर् को पूरी पारदर्शिता‚ गÙणवत्ता व समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय। इसके बाद विभागीय मंत्री ने विद्यालय में ही निदेशक दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्य अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ तथा निर्माण कायोंर् की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सत्य प्रकाश पटेल‚ संयुक्त निदेशक अमित कुमार सिंह‚ रोहित सिंह व उपनिदेशक मधुरेन्द्र कुमार पर्वत समेत तमाम अधिकारी व विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *