परीक्षा वर्ष – 2021 से सम्बन्धित परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित अंतिम सूची ।

गराज : यूपी बोर्ड प्रशासन ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। अब 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त केंद्रों का ब्योरा यूपी बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 56,03,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रओं की कुल संख्या 29,94312 है। इसमें छात्र 16,74,022 व छात्रओं की संख्या 13,20,290 है। जबकि 12वीं में कुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्रों की संख्या 14,73,771 और छात्रओं की संख्या 11,35,730 है। पहले बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करने के लिए 22 फरवरी की तारीख निर्धारित थी। लेकिन, काम पूरा न होने के कारण 27 फरवरी की देर रात अंतिम सूची जारी की गई। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है उसी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

👉 परीक्षा वर्ष – 2021 से सम्बन्धित परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित अंतिम सूची ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *