नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

६९‚००० हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला॥ लखनऊ (एसएनबी)। ६९‚००० शिक्षक भर्ती में आरक्षण बंटवारे में हुई गलती को सुधारने तथा ओबीसी व एससी के योग्य अभ्यर्थियों को तय आरक्षण कोटे के हिसाब से नियुक्ति दिए जाने की मांग को लकेर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर तथा भाजपा प्रदेश कार्यालय के गेट नम्बर दो पर प्रदर्शन किया। ॥ इस दौरान अभ्यर्थी राज कुमार यादव व विजय प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सरकार से कहा है कि शिक्षक भर्ती में ओबीसी को २७ फीसद की जगह ३.८६ फीसदी आरक्षण ही दिया गया है। वहीं एससी वर्ग को भी २१ फीसद के स्थान पर १६.६ फीसद ही आरक्षण का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला होने को लेकर अभ्यर्थी लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ॥ बेसिक शिक्षा निदेशालय‚ बेसिक शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री आवास का घेराव कर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय से पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन हटाया था। ॥ इसी क्रम में मंगलवार को अभ्यर्थी सुबह पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हुए। यहां अभ्यर्थी मुख्यमंत्री जनता दर्शन में अपनी बात रखना चाहते थे। अभ्यर्थियों का जमावड़़ा देखते पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और अभ्यर्थियों को हटाने लगी। इस पर चौराहे पर ही नारेबाजी शुरू हो गई तथा पुलिस ने अभ्यर्थियों को बलपूर्वक घसीट–घसीट कर हटाना शुरू कर दिया‚ जिससे खूब धक्का मुक्का भी हÙई। इससे कई महिला अभ्यर्थियों ने रोना शुरू कर दिया‚ लेकिन अभ्यर्थियों को बसों में भर कर ईको गार्डेन भेज दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों की दूसरी टोली ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर दो पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां भी पुलिस द्वारा हटाए जाने के दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आइÈ। अभ्यर्थियों ने बताया कि दो अभ्यर्थियों को गंभीर चोट लगी है तथा उन्हें अस्पताल भेजा गया है। दोनों ही जगह प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थी बेहोश भी हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *