नियुक्ति पत्र जारी न होने पर मृतक आश्रितों में भड़़का आक्रोश

योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज के प्राधिकृत नियंत्रक व मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय द्वारा स्व. छठी राम के आश्रित आशीष कुमार साहू एवं दुर्गागीता विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा स्व. आदित्य कुमार शुक्ल के आश्रित को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की गई संस्तुति के बावजूद नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (जिला संगठन) की बैठक में आक्रोश व्यक्त किया और निर्णय लिया गया कि यदि इस कोरोना संक्रमण काल में गम्भीर आर्थिक संकट से जूझ रहें मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति पत्र नहीं जारी किए गए तो जिला संगठन आदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा॥। इस दौरान संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा. आर.पी. मिश्र‚ जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी ने बताया कि जगzााथ प्रसाद साहू इण्टर कालेज के शिक्षक छठी राम तथा दुर्गागीता विद्यालय के प्रधानाध्यायपक आदित्य कुमार शुक्ल की कोरोना संक्रमण काल में मृत्यु हो जाने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा उनके आश्रितों की नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज के प्राधिकृत नियंत्रक तथा दुर्गागीता हासे स्कूल के प्रधानाध्यायपक को लगभग दो सप्ताह पूर्व भेज दिए थे किन्तु उन्हें आजतक कार्यभार नहीं ग्रहण कराया गया है‚ जिससे जिला संगठन द्वारा आन्दोलनात्मक कदम उठाने का निर्णय किया गया है। यह भी निर्णय किया गया हे कि आन्दोलन से पूर्व जिला संगठन की ओर से मुख्यमंत्री‚ उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा‚ शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)‚ जिलाधिकारी‚ एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किए जाएगें और एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही न होने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाया जाएगा‚ जिसकी घोषणा १२ अगस्त को की जाएगी॥। बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र‚ आय–व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह‚ सघर्ष समिति के सयोजक इनायत उल्ला खां‚ सदस्य राज्य परिषद डा. पी.के. पन्त‚ सदस्य राज्य परिषद एवं काशीश्वर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा‚ उपाध्यक्ष मीता श्रीवास्तव‚ मंजू चौधरी‚ सयुक्त मंत्री एवं दयानन्द गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डा. दिव्या श्रीवास्तव‚ उपाध्यक्ष डा. वी.के. त्रिपाठी‚ संयुक्त मंत्री रजनेश शुक्ल‚ आलोक पाठक‚ डा. सुशील त्रिपाठी‚ डी.बी. मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *