स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी डीएम और बीएसए को जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मुख्य ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने जर्जर स्कूल भवनों को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में महानिदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि जर्जर भवतनों में विद्यार्थियों को प्रवेश न दिया जाए। अगर भवन जर्जर है तो स्कूल को ग्राम पंचायत या स्थानीय स्रोतों से भवन को व्यवस्था कर स्कूलों को बहां संचालित कराएं। उन्होंने बताया कि जिन भवतनों को ध्वस्त किया जाएगा उनकी जगह नए भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी मांगे जाएंगे। उन्होंने सभी डीएम और बीएसए से सात दिन में जर्जर स्कूल भवनों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है
Related Posts
उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के अध्यापकों के मेरिट बेस्ड स्थानांतरण हेतु शिक्षकों डाटा प्रत्येक दशा में 20 जुलाई तक मानव संपदा पर अपलोड करने का आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले तबादला सत्र से यह मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर व्यवस्था लागू होगी। ऐसे…