संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिव्यकांत शुक्ल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। 30 जून को वर्तमान सचिव नीना श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद दिव्यकांत शुक्ल को बोर्ड सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त वेतन-भत्ता देय नहीं होगा। शासन की ओर से जारी पत्र में अतिरिक्त प्रभार के पद का तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। शासन के निर्देश के बाद दिव्यकांत शुक्ल ने पदभार ग्रहण कर लिया। शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार के दौरान यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव को प्रस्तुत होने वाली सभी पत्रावलियां अब ओएसडी दिव्यकांत शुक्ल के देखने के बाद प्रस्तुत की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत्त हो रही हैं। बोर्ड के कार्यो में तारतम्य बनाए रखने के लिए आंतरिक व्यवस्था के लिए दिव्यकांत को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल के साथ विशेष कार्याधिकारी का दायित्व सौंपा जा रहा है।
