यूपी की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल के विरुûद्ध प्राप्त गम्भीर शिकायतों की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना पंडया की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी का गठन करते हुये उन्हे हटा दिया। राज्यपाल ने प्रो मित्तल के स्थान पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को तत्काल प्रभाव से आगरा विश्वविद्यालय के दायित्वों के निर्वहन के लिए अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया॥। कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल के विरूद्ध भ्रष्टाचार‚ प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य गम्भीर शिकायतें प्राप्त हुईं थी। इसी साल ३१ मई से २ जुलाई तक कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक के आलोक में दो जून को राजभवन में आयोजित विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक में भी पाया गया कि कुलपति द्वारा राजभवन से संदर्भित बिंदुओं पर कोई भी तैयारी नहीं की और वह सम्बन्धित बिंदुओं के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर नही दे सकें। उन्होंने बताया कि नियम विरूद्ध नियुक्तियां करना‚ ऑडिट आपत्तियों का अनुपालन पूर्ण न करना‚ उच्च न्यायालय व अन्य लम्बित प्रकरणों पर विश्वविद्यालय पर आवश्यक पैरवी व कार्यवाही न किया जाना‚ छात्रों को नियमित रूप से उनकी डिग्री न प्रदान करना‚ कर्मचारियों को अनावश्यक ओवरटाइम भत्ता दिया जाना‚ नियुक्तियों के सम्बंध में आवश्यक रोस्टर न तैयार किया जाना आदि कुलपति के पद के दायित्वों के निर्वहन में गंभीर शिथिलता व उदासीनता का द्योतक है॥। श्री गुप्ता ने बताया कि गंभीर आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति के विरूद्ध प्राप्त गम्भीर शिकायतों की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना पंडया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस जांच समिति में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय‚ कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के पूर्व कुलपति प्रो सुरेन्द्र दुबे को सदस्य बनाया गया है। यह समिति एक माह के अंदर कुलाधिपति को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जांच तथा विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित न हो इसलिये डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति को कार्य से विरत करते हुये लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है॥