उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) की ओर से जारी टीजीटी-पीजीटी 2016 की प्रतीक्षा सूची में नियुक्ति के संबंध में स्पष्ट निर्देश न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन सौंपा।
25 मई को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतीक्षा सूची वरीयता क्रम के अनुसार बुलावा पत्र भेजेंगे। इससे किसी विषय में एक से अधिक जिलों में रिक्ति होने पर एक ही अभ्यर्थी को कई बुलावा पत्र प्राप्त होंगे। जबकि सूची के अन्य कई अभ्यर्थियों को एक भी बुलावा पत्र निर्गत नहीं होगा। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि अवशेष पैनेल के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के माध्यम से ही नियुक्ति दी जाए।