टीजीटी जीव विज्ञान और पीजीटी कला का अंतिम परिणाम घोषित

: उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2016 के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक( टीजीटी) के जीव विज्ञान और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के कला विषय का अंतिम परिणाम शुक्रवार रात को घोषित कर दिया। जीव विज्ञान विषय के 303 पदों पर सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है जबकि कला विषय के लिए 33 पदों पर प्रवक्ता सफल घोषित किए गए हैं। जीवविज्ञान विषय की भर्ती पर यूपी बोर्ड ने यह कहकर आपत्ति जता दी थी, हाई स्कूल में यह अलग से विषय नहीं है। इसी तरह पीजीटी में कला विषय भी अटका था। इस पर दोनों विषयों के

अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। कोर्ट के आदेश पर यह भर्ती परीक्षा पूरी कराई गई। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के जीव विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस विषय के जिन अभ्यर्थियों के सामने अनारक्षित/आरक्षण श्रेणी अंकित नहीं है, वे रिक्तियों की संख्या से अधिक के अंतर्गत प्रदर्शित हैं। ऐसे अभ्यर्थी चयनित की श्रेणी में नहीं हैं। घोषित किए हुए पैनल के सेलेक्शन कालम में जिनके नाम के सामने अनारक्षित/आरक्षण श्रेणी प्रदर्शित है, उनका संस्था आवंटन रिक्तियों की संख्या के अनुरूप चयन बोर्ड नियमावली के अनुसार किया जाएगा। अधिमानता आनलाइन भरने का लिंक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उस पर अभ्यर्थी अपनी अधिमानता भर सकते हैं। इसी तरह प्रवक्ता संवर्ग में कला विषय की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 और 22 सितंबर 2020 को लिया गया था। अंतिम चयन परिणाम में आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हुए हैं, वह सामान्य श्रेणी की संस्था के अधिमानता का विकल्प छह दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *