मऊ/जौनपुर: उत्तर प्रदेश में शिक्षक फर्जीवाड़ा के नए-नए मामले सामने निकलकर आ रहे हैं. राज्य के मऊ और जौनपुर जिले में शुक्रवार को दो फर्जी शिक्षकों की पहचान हुई. ये दोनों महिला शिक्षक हैं. बलिया जिले की रहने वाली रम्भा पांडेय किसी ममता राय के नाम पर नौकरी कर रही थी.
वह मऊ जनपद के रतनपुरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2011 से तैनात थी. आरोपी रम्भा पाण्डेय बलिया जिले की ताखा गांव की रहने वाली है. शिक्षिका महाराजगंज जिले से ट्रांसफर ऑर्डर लेकर आई थी. मऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी शिक्षिका की सेवा समाप्त करने के साथ ही दस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
साभार जी न्यूज