जेईई मेन परीक्षा साल में तीन बार या चार बार आयोजित की जाय

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजि होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय साल में तीन से चार बार कराने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह जानकारी आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय लगातार परिस्थिति पर नजर बनाए रखे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो जेईई मेन एग्जाम 2021 का सिलेबस भी कम किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हालांकि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कोई भी फैसला लिया जाएगा। 

जेईई और नीट परीक्षा की तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि  नीट और जेईई की परीक्षाओं की तारीख बहुत पहले ही स्टूडेंट्स को बता दी जाएंगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सिलेबस को कम करने पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें सुझाव मिले हैं कि जेईई मेन की परीक्षाओं का स्थगित करों या अवसरों को साल में दो बार से ज्यादा दो। इसको लेकर मंत्रालय विचार कर रहा है कि जेईई मेन परीक्षा साल में तीन बार या चार बार आयोजित की जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *