प्रदेश के सभी राजकीय, सवित्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की परिषद को वेबसाइट पर अपलोड सूची और उनके शैक्षिक विवरणों को 20 मार्च तक अपडेट करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यंकात शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। अपडेट सूची के अनुसार ही यूपी बोर्ड की सत्र 2020-21 कौ परीक्षा में मूल्यांकन, कक्ष निरीक्षक आदि के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सूची अपलोड होने से अर्ह शिक्षकों की ही ड्यूटी लगेगी और उन्हें पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकेगा। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि वेबसाइट पर केवल नियमित रूप से कार्यरत एवं परिषदीय नियमों के तहत निर्धारित अर्हता एवं योग्यता वाले अध्यापकों के विवरणों को ही अपलोड किया जाए। अगर त्रुटिवश किसी का नाम अपलोड हो जाता है तो उसे तुरंत डिलीट किया जाए। जो अध्यापक दिवंगत हो चुके हैं या विद्यालय छोड़ चुके हैं, उनके नाम डिलोट कर दिए जाएं। रिटायर शिक्षक अगर पुनः मूल शिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं तो उनके नाम रिटायर्ड पूल शिक्षक के रूप में अवश्य अपलोड किए जाएं।
Related Posts
संस्कृत विद्यालयों में होगी विद्यार्थियों के रहने और भोजन की व्यवस्था : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत विद्यालयों में विद्यार्थियों के रहने और भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। साथ ही…

हम प्रबंधन और सरकार पर तदर्थ शिक्षकों का बोझ नहीं डाल सकते।
हमने राज्य सरकार द्वारा दायर हलफनामे का अध्ययन किया है। पैरा 8 के अनुसार, 1446 तदर्थ शिक्षकों ने प्रशिक्षित स्नातक…