जागरण संवाददाता, उन्नाव: अनलॉक-दो में शर्तो पर शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की छूट सरकार ने दी है। कोविड-19 को लेकर खतरा अभी टला नहीं। इसलिए आदेशों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की गाइड-लाइंस को दोहराते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये अपर मुख्य सचिव ने मंडलीय अधिकारियों व डीआइओएस को चेताया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिग में कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआइओएस द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएं। कोरोना से बचाव के प्रबंधक हैं या नहीं। इसे जांचा जाना चाहिए। यहां पर लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया जाए। डीआइओएस राकेश कुमार ने बताया कि स्कूलों के बाहर स्वचलित हैंड सैनिटाइजर के प्रबंध के लिए स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। 15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इस बाबत भी निर्देश स्कूलों को दिया गया है।
