चयन वेतनमान के रूप में शिक्षकों को मिलेगी वेतन वृद्धि

चयन वेतनमान के रूप में शिक्षकों को मिलेगी वेतन वृद्धि
बिजनौर। शिक्षकों के आंदोलन का असर दिखना शुरू हो गया है। शासन ने शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान के रूप में अब शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देने के आदेश दिए हैं। शिक्षा निदेशक बेसिक देव प्रताप सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे शिक्षक गदगद हैं। जिले में करीब एक हजार शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।
शिक्षकों की मांगों को लेकर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ व उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक महासंघ के बैनर तले आंदोलन शुरू किया है। सोमवार को लखनऊ में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ईको गार्डन में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों की मांगों के संबंध में शासन को मांग पत्र भी भेजा गया। मंगलवार को शिक्षकों के प्रदर्शन का असर भी दिखाई दिया। निदेशक बेसिक शिक्षा देव प्रताप सिंह ने शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान के रूप में एक वेतनवृद्धि देने का आदेश जारी कर दिया। जिसमें शिक्षकों को 1500 से 2000 रूपए तक का लाभ मिलेगा। इससे जिले के शिक्षक खुश हैं। जिले के करीब एक हजार शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। वर्ष 2016 से शिक्षक चयन वेतन मान व प्रोन्नत वेतनमान के रूप में वेतनवृद्धि दिलाने की मांग कर रहे थे। शिक्षक संगठनों के आंदोलन शुरू होने से शिक्षकों की मांग पूरी होनी लगी हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नागेश कुमार, मंत्री प्रशांत सिंह, अरविंद चौधरी ने बताया आदेश से शिक्षकों को लाभ होगा। अब संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रहा है। शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *