लखनऊ (एसएनबी)। गृह विभाग के निर्देश पर २०० करोड़़ के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने गाजियाबाद के ११ शैक्षणिक संस्थानों में ५८ करोड़़ की हेराफेरी के सुबूत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया। पीजीडीएम कोर्स वाले संस्थानों में फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थानों के रजिस्ट्रार आदि के साथ तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी पारितोष कुमार समेत अन्य अधिकारियेां और कर्मचारियों को भी नामजद किया गया है। २०१३ से २०१७ के दौरान अंजाम दिए गये इस घोटाले की जांच शासन ने १९ जून २०१९ में एसआईटी को सौंपी थी। ॥ मÙरादनगर निवासी राम सिंह ने तत्कालीन डीएम निधि केसरवानी से शिकायत की थी कि तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी पारितोष कÙमार‚ उर्दू अनÙवादक जाकिर हÙसैन व समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीजीडीएम कोर्स संचालित करने वाले निजी संस्थानों से मिलीभगत करके करीब २०० करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला अंजाम दिया है। शासन ने एसआईटी को इस मामले की पड़ताल का जिम्मा सौंपा था। करीब दो साल तक खुली जांच के बाद एसआईटी ने समाज कल्याण अधिकारी समेत तमाम आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने मिलीभगत कर छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति लेने के लिए फर्जी छात्रों के एडमिशन दिखाए। ६२६ छात्रों का भौतिक सत्यापन करने पर पता चला कि इनमें से ४५ प्रतिशत के पास कोई प्रमाण पत्र ही नहीं थे। ॥ इनको किया गया नामजदः गाजियाबाद के तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी पारितोष कÙमार श्रीवास्तव‚ उर्दू अनÙवादक व सह वरिष्ठ सहायक जाकिर हÙसैन‚ बीएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के रजिस्ट्रार कपिल गर्ग‚ एनआईएमटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के चेयरमैन कÙंवर पाल सिंह‚ आईटीईआरसी कालेज ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन राकेश मोहन गर्ग‚ एनसीआर बिजनेस स्कूल के सचिव संजीव गÙप्ता‚ न्यू एरा कालेज ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलाजी के निदेशक अवि मलिक‚ एचआर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के निदेशक बृजेश तोमर‚ एचएलएम बिजनेस स्कूल के सचिव सÙनील मिगलानी‚ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस एंड मैनेजमेंट के सचिव अनÙपम गोयल‚ शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की निदेशिका शैफाली गौतम‚ भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एंड साइंस के सचिव हिमांशÙ सिंघल‚ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनेजमेंट एंड रिसर्च के रजिस्ट्रार अरुûण कÙमार गोयल और ट्रिनिटी कालेज फॉर मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलोजी के निदेशक संदीप रोहिला। ॥
Related Posts
सभी विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रम में साइबर सुरक्षा विषय को शामिल करें : यूजीसी
देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रोग्राम में साइबर सुरक्षा विषय अनिवार्य पाठ्यक्रम में शामिल होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)…
यूपी बोर्ड : नहीं करना कोरोना के खत्म होने का इंतजार, छमाही परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण से उपजे हालात से निपटने के लिए हर किसी ने एहतियात भरे कदम उठाए हैं। इन्हीं में से…