केन्द्रीय सरकार ने सभी राज्यों को अन लाँक डाउन -2 में शिक्षकों को विद्यालय न बुलाने के निर्देश जारी किये भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सचिव अनीता करवल के द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देशित किया गया है कि अनलॉक-2 के लिए भारत सरकार के गृह विभाग के दिशा निर्देश दिनांक 29.6.2020 के द्वारा 31 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।।
आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी घर से ही काम work from home करेंगे तथा उन्हें शिक्षण संस्थाओं मे न बुलाया जाए। इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा इसे कड़ाई से लागू किया जाए लाल मणि द्विवेदी, प्रदेश महामत्रीं, उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई।द्वारा अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष।