कोरोना नियंत्रण तक स्कूलों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज संचालित कराने की तैयारी है। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित चल रही हैं। प्रदेश सरकार ने बेसिक स्कूलों स्कूलों में 20 और माध्यमिक स्कूलों में 15 मई तक शिक्षण कार्य बंद कर रखा है। 

20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। दोनों विभाग के अधिकारियों का मानना है कि वैज्ञानिकों ने जिस प्रकार सितंबर तक कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्चों के लिए अधिक घातक होने की जानकारी दी है, ऐसे में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन कराना ही उचित होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शासन से निर्देश के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

बोर्ड परीक्षा पर असमंजस की स्थिति
माध्यमिक शिक्षा विभाग 20 मई तक स्थगित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि संक्रमण की वर्तमान स्थिति में परीक्षा कराना संभव नहीं है। ऐसे में सीबीएसई की तर्ज पर हाई स्कूल की परीक्षा को रद्द कर इंटरमीडिएट परीक्षा ही आयोजित कराने का विचार है। विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार का कहना है कि ऐसा सुझाव आया है, लेकिन उस पर उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन लेने के बाद ही निर्णय किया जाएगा।

यूपी में कोरोना: 24 घंटे में 28076 नए मामले, रिकॉर्ड 372 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, शुक्रवार को भी पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक मामले आए हैं। 24 घंटों में कोरोना के 28,076 मामले सामने आए हैं। वहीं रिकॉर्ड 372 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 649 टेस्ट हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 241403 टेस्ट हुए हैं। कोविड की शुरुआत से अब तक यूपी में कुल 14 लाख 53 हजार 679 लोग संक्रमित हो चुके हैं।विज्ञापनयूपी में एक बार फिर मरीजों की संख्या 30 हजार के नीचे पहुंच गई। शुक्रवार को प्रदेश में 28076 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि रिकार्ड 372 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 33117 रही। जो नए मरीजों की संख्या से लगभग पांच हजार ज्यादा है।

स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश में 1453679 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 1184688 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 14783 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में प्रदेश में 254118 एक्टिव मरीज हैं।

प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक मरीज लखनऊ में 1982, मेरठ में 1817, गौतमबुद्ध नगर में 1288, सहारनपुर में 1122, बरेली में  939, मुरादाबाद में 937, वाराणसी में 910, गोरखपुर में 836, कानपुर नगर में 779, झांसी में 744, गाजियाबाद 686, अमरोहा 658, देवरिया 579, आजमगढ़ में 578, प्रयागराज में 563, जालौन 549, बदायूं 537 मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *