प्रयागराज. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2360 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दी गई जानकारियों के अनुसार, हाईस्कूल कॉमर्स विषय के लिए 36311 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 1407 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे. वहीं, दूसरी पाली में हुई पालि, अरबी और फारसी विषयों की परीक्षा में 21 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. इन भाषाओं की परीक्षा के लिए 354 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, दूसरी पाली में हाईस्कूल के सिलाई विषय की परीक्षा हुई. सिलाई पेपर में 123 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. इस विषय के लिए 2134 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं इंटरमीडिएट के कंप्यूटर विषय की परीक्षा में 18782 में से 809 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. इस तरह दूसरी पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 932 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.