कमिश्नर रंजन कÙमार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग/समग्र शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक शुक्रवा को आयोजित की गयी‚ जिसमें आपरेशन कायाकल्प‚ मिशन प्रेरणा‚ ई–पाठशाला‚ दूरदर्शन‚ आकाशवाणी‚ दीक्षा ऐप‚ रीडएलांग ऐप‚ शिक्षण सारथी‚ समर्थ ऐप‚ शारदा‚ मानव सम्पदा पोर्टल के लIयों को प्राप्त करने के लिए महानिदेशक‚ स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से लखन> मण्डल की प्रगति का प्रस्तÙतिकरण किया गया॥। मÙख्य रूप से प्रदेश में लखन> मण्डल के ‘आपरेशन कायाकल्प’ के अन्तर्गत १८ पैरामीटर्स के विद्यालयों की अवस्थापना सÙविधाएं जैसे शौचालय‚ पेयजल‚ कक्षा–कक्ष में टाइल्स‚ विद्यÙतीकरण‚ ब्लैकबोर्ड‚ डेस्क बेंच आदि की जनपदवार स्थिति को जाना गया। साथ ही ‘मिशन प्रेरणा’ के अन्तर्गत सभी बच्चों को पठन–पाठन से सम्बन्धित सभी सÙविधायें उपलब्ध कराने और ‘ग्रेड कॉम्पिटेण्ट’ बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा मण्डल के सभी मÙख्य विकास अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि ‘मिशन प्रेरणा’ अन्तर्गत ई–पाठशाला‚ दूरदर्शन‚ आकाशवाणी‚ दीक्षा ऐप‚ रीडएलांग ऐप‚ शिक्षण सारथी के सहयोग से जनपद को प्रेरणा जनपद तथा मण्डल को प्रेरणा मण्डल बनाएं। ॥ प्रस्तÙतिकरण के बाद कमिश्नर ने मण्डल के जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘आपरेशन कायाकल्प’ के अन्तर्गत १८ पैरामीटर्स तथा ‘मिशन प्रेरणा’ के लIयों को प्राप्त करने के लिये सभी का योगदान आवश्यक है। इसलिए मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत कोविड–१९ महामारी के oष्टिगत ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए ई–पाठशाला‚ दूरदर्शन‚ आकाशवाणी‚ दीक्षा ऐप‚ रीडएलांग ऐप‚ शिक्षण सारथी के सहयोग से गÙणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये प्रेरित किया गया। मण्डलायुक्त ने सभी मÙख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ‘मिशन प्रेरणा’ आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को मण्डल के सभी जनपद शीघ्र पूर्ण करायें एवं जनपद का प्लान बनाकर उपलब्ध कराये। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी जनपद उक्त लIय को शीघ्रताशीघ्र प्राप्त करें॥।
Related Posts
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से चरित्र कर्मचारियों की वेतन आदि हेतु इनायती द्वारा विकसित एमआईएस सॉफ्टवेयर में डाटा फीट कराए जाने हेतु सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
बिना जाति जाने अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्ति जातिगत टिप्पणी एस. एसटी एक्ट का अतिक्रमण नहीं सर्वोच्च न्यायालय
A.F.R. Reserved on – 5.3.2020 Delivered on – 5.6.2020 Case :- CRIMINAL APPEAL No. – 3609 of 2009 Appellant :- Imshad Respondent :- State…