03 नवम्बर को 2020 एसीपी मुकदमे की सुनवाई थी केश कोर्ट 21 और सीरियल नंबर 03 पर लगा था,तुरंत नंबर भी आ गया, लेकिन सरकारी वकील ने समय मांग लिया कि अभी तक हमको रिजॉयइंडर की कॉपी नहीं मिली है ।
सम्माननीय जज साहब ने 2 सप्ताह का समय देते हुए 17 तारीख की डेट लगा दी है मैं आज बहुत आश्वस्त था कि आज सुनवाई होगी और फैसला हमारे पक्ष में होगा लेकिन कोर्ट कचहरी कि अपने तरीके हैं आज कई दिन से वकील साहब के यहां हमारी दौड़ लग रही थी। खैर कोई बात नहीं अब अगली डेट में सुनवाई होगी और फैसला हमारे पक्ष में होगा।