एमडीएम घोटाले में जल्द गिर सकती है। प्रधानाचार्ये पर गाज

एमडीएम घोटाले में जल्द गिर सकती है। गाज जय राम वर्मा बापू
स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा के प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मं पर
एमडीएम घोटाले में जल्द कार्रवाई की गाज गिर सकती है। डीएम सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर
डीआईओएस को पत्र लिखकर दोषी
पधानाचाय के विरुद्ध कारवाई किए जाने
की संस्तुति की है।
बीएसए ने
वीते दिनों आरोप लगा था कि जयराम
वर्मा बापू स्मारक इटर कॉलेज में
एमडीएम के नाम
पर व्यापक घोटाला
किया ज
12 बच्चों
उहा है। विद्यालय में सिर्फ 10-
लिए ही एमडाएम बन रहा
है, जबकि कागजों में 200 से 250 छात्रों
को एमडीएम खिलाया जाना दिखवा
रहा है। बच्चों के हिस्से का
बचाकर एक कमरे में स्टॉक ि
खिलाया जाना दिखा जा
के बाद बाएसए ने
या गया क आढ मार्च
का राशन
या
कारयत ी तो शिकायत सही
है। शिकायत मिलने के बाद ची
मिली। जांच में पाया गया वि
बीएसए ने डीआईओएस को लिखा
पत्र, जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर
कॉलेज नाऊसाडा का मामला
वास्तविक रूप से भोजन खिलाया गया,
जबकि कागज में 752 से अधिक छात्र
संख्या को एमडीएम खिलाया जाना
राशन व 5602 रुपये कनवर्जन कास्ट
हड़प ली गई है। बीएसए ने इस बाबत दो
दर्शाया गया है। कुल 112.8 किलोग्राम
बार प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर
स्पष्टीकरण मांगा।
इसके बावजूद प्रधानाचार्य ने कोई
जवाब नहीं दिया। इस बीच डीएम के
निर्देश पर अब बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह
ने डीआईओएस को पत्र लिखकर दोषी
प्रधानाचार्य सालिकराम के विरुद्ध
जलाध्यक्ष डॉ. विजय वर्मा ने बीएसए व
कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है।
डीएम को पत्र लिखकर मामल
में जो सही दोषी है उसके विरु एा
उधर, प्रकरण में माध्यमिक शिक्षक सघ
उधर
हस्तक्षेष की मांग की है।
। कहा कि मामले
सेन

परि
छा
ही

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *