एडेड जूनियर परीक्षा में 4 सवाल गलत सभी को मिलेंगे पूरे अंक

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बुधवार को जारी कर दी। 17 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में चार प्रश्न गलत हैं और उसे हल करने की कोशिश करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलेंगे। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कई प्रश्नों के उत्तर बदलने भी पड़े हैं।

चार गलत प्रश्नों में सर्वाधित तीन अंग्रेजी और एक विज्ञान व गणित का है। बुकलेट सीरीज ए में अंग्रेजी का प्रश्न 75, 103 और 138 गलत है। जबकि विज्ञान व गणित का प्रश्न 136 गलत मानते हुए उसे हटा दिया गया है। सामान्य अध्ययन के प्रश्न 16 में दो विकल्पों को सही माना गया है। हिन्दी में दो प्रश्नों 74 और 122 के दो उत्तर सही हैं और एक प्रश्न 101 का उत्तर बदला है। संस्कृत में दो प्रश्नों 81 व 91 में दो उत्तर सही हैं जबकि तीन प्रश्न 76, 102 और 130 का उत्तर बदला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *