एजेंसी की गलती भर्ती पर पड़ी भारी, फिर बढ़ी तिथि

एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के आफलाइन आवेदन पत्रों को आनलाइन करने का काम जिस एजेंसी को दिया, उसने डाटा फीडिंग में कई त्रुटियां कर दीं। 

इस त्रुटि के कारण तमाम अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र खुल नहीं रहे हैं, जिससे वह उसे सत्यापित नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए चयन बोर्ड ने आवेदन पत्र सत्यापित करने की तिथि तीसरी बार बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी है। 599 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन चयन बोर्ड ने वर्ष 2013 में निकाला था। बाद में कुछ संशोधन होने पर पदों की संख्या करीब 630 हो गई थी। हालांकि भर्ती शुरू नहीं हो पाई। अब कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया नए वर्ष से शुरू की। इस भर्ती के लिए करीब 25,000 अभ्यर्थियों ने आफलाइन आवेदन किया था। चयन बोर्ड ने इन आवेदन पत्रों को आनलाइन कराया। इसके बाद अभ्यर्थियों को कहा गया कि आठ जनवरी तक आवेदन पत्रों का अवलोकन कर साक्ष्य के साथ त्रुटि ठीक करके आवेदन पत्र लाक करें। अभ्यर्थी वेबसाइट पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में आवेदन पत्र खुले ही नहीं। पता चला कि आवेदन पत्र आनलाइन करने में एजेंसी ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों या उनके पिता के नाम की स्पेलिंग में अथवा शैक्षिक अभिलेख का विवरण दर्ज करने में त्रुटियां कर दीं। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने बताया कि आठ हजार आवेदन में त्रुटि मिली। आवेदन सत्यापित नहीं होने तिथि 16 जनवरी कर दी गई है।
8 हजार प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों ने सुधारी त्रुटि
16 जनवरी तक करें सुधार प्रधानाचार्य भर्ती-2013 में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *