एक करोड़ का एजुकेशन लोन

ICICI भारत का पहला बैंक है जो एक करोड़ का एजुकेशन लोन तुरंत अप्रूव कर रहा है। बैंक ने इसे Insta Education Loan का नाम दिया है। इसके तहत बैंक के कस्टमर खुद के लिए, बच्चों के लिए, भाई-बहन के लिए और नाती-पोते के लिए लोन ले सकते हैं। लोन के पैसे से वे देश और दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं।

प्री-अप्रूव्ड कस्टमर को मिलेगा लाभ
बैंक की तरफ से कहा गया कि यह सर्विस अपने आप में बिल्कुल नई है। बैंक के लाखों प्री-अप्रूव्ड कस्टमर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अपने डिपॉजिट के आधार पर लोन का फायदा उठा सकते हैं। वे इस संबंध में यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को लोन सैंक्शन लेटर जारी कर सकते हैं।
ऑनलाइन सैंक्शन लेटर जारी हो जाएगा

Insta Education Loan सुविधा के माध्यम से बैंक के ग्राहक ऑनलाइन सैंक्शन लेटर जारी कर सकते हैं। पहले इस काम में 2-4 दिन लग जाते थे। इस सुविधा के शुरू होने के बाद उन्हें ना तो बैंक जाने की जरूरत है और घर बैठे यह काम मिनटों में हो जाएगा।

डिपॉजिट के आधार पर मिलेगा लोन
इस सर्विस को लेकर बैंक के अनसिक्यॉर्ड असेट्स के प्रमुख सुदिप्ता रॉय ने कहा कि बैंक के ग्राहकों को उनके डिपॉजिट के आधार पर यह सर्विस मिलेगी। इसका फायदा यह होगा कि छात्रों को किसी भी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में ऐप्लिकेशन को लेकर सोचना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे लाखों कस्टमर्स को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं नहीं तोड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *