उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि स्कूल व कालेज जुलाई के दूसरे पखवाड़े में खोले जा सकते हैं। इन स्कूल और कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। इस पर जून के आखिरी सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाएं जुलाई में कराना चाह रहे हैं लेकिन अभी कुछ तय नहीं हो पाया है। जून के आखिरी हफ्ते में इस निर्णय पर निर्णय लिया जाएगा। वही स्कूल कालेज खोलने के प्रदेश सरकार अपनी नीति तैयार करेगी। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 13 मार्च से स्कूल बंद चल रहे हैं बच्चों को बिना परीक्षा के लिए कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जब तक स्कूल कॉलेज नहीं खोले जा रहे हैं छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी।