उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को स्कूल आने से मुक्ति दे दी है. सभी शिक्षक और शिक्षा मित्र अपने घर से काम कर सकेंगे. यूपी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री?
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा, ”कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने की सुविधा दी जाएगी.’ प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही कई परीक्षाओं को स्थगित करने का सरकार ने फैसला किया है. इसके बाद स्कूल में कार्यरत शिक्षकों और अन्य स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने से संक्रमण की चेन तोड़ने में आसानी होगी.