उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी वेबसाइट पर नया नोटिफिकेशन जारी किया है

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी वेबसाइट पर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बोर्ड की ओर से वर्ष-2022 में कराए जाने वाले 10वीं,12वीं एग्जाम के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा की गई है। जारी की गई इस लिस्ट में लगभग 50 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का नाम सार्वजनिक कर दिया गया है जबकि बचे हुए जिलों में भी जल्द से जल्द केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, यूपी  बोर्ड द्वारा परीक्षाकार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है ऐसे में विद्यार्थियों को समय-समय पर यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा संचालित की जा रही लाइव क्लासेस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को केवल इस लिंक safalta Board Online Coaching- Join Now पर क्लिक करना होगा। जहां छात्र-छात्राओं को एग्जाम की दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा एनसीईआरटी पैटर्न पर कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी कराई जाएगी। 

लाखों विद्यार्थी देंगे परीक्षा 

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही 10वीं-12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल तैयार करते हुए उसे जारी किया जाएगा। जिसमें बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, विषय विवरण जैसी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के पंजीकरण छात्रों ने कराए हैं। जिनमें से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है। वहीं, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 27 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *