उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायक प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिंदी 2021 के तहत 410 पदों का संशोधित परिणाम जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायक प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिंदी 2021 के तहत 410 पदों का संशोधित परिणाम शुक्रवार को जारी किया।
प्रवक्ता हिंदी की लिखित परीक्षा के परिणाम में एक गलत प्रश्न पूछे जाने का विवाद में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। चयन बोर्ड ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी गलती मानते हुए 29 दिसंबर को लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया था और इसके बाद आठ जनवरी को 15 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया। संशोधित अंतिम परिणाम में कई अभ्यर्थियों की मेरिट में बदलाव हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन 1998 नियमावली के अनुसार किया जाएगा