Secondary Education इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 22 जून से 03 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाशघोषित admin14/06/202014/06/2020 इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 22 जून से 3 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश की घोषित। इस संबंध में रजिस्टर जनरल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर दी है ह इस अधिसूचना के साथ इलाहाबाद प्रधान पीठ एवं लखनऊ पीठ 12 दिन के लिए बंद रहेगी। प्रशासनिक समिति ने यह निर्णय अपने पूर्व के निर्णय को संशोधित किया।