इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख का एलान ,परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे और अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है या कंपार्टमेंट आई है, उनके लिए आयोजित की जाने वाली इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख का एलान गुरूवार, 22 जून को कर दिया। परिषद द्वारा जारी सूचना के अनुसार कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा। हाई स्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार हाई स्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन राज्य 75 जनपदों के मुख्यालय पर किया जाएगा। ये परीक्षाएं जिला मुख्यालयों पर डीआइओएस द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। इन परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इनके अनुसार, स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजेट को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे और राउटर लगाए जाएंगे।

UPMSP Compartment Admit Card 2023: कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र

ऐसे में हाई स्कूल या इंटर के जिन छात्र-छात्राओं के इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड को अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकेंगे।

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *