इंतजार कर रहे हैं. यूपीटीईटी उत्तर कुंजी 27 जनवरी को होगी जारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) का आयोजन 23 जनवरी यानी कल किया गया था. ये परीक्षा होने के बाद अब उम्मीदवार यूपीटीईटी उत्तर कुंजी (UPTET Answer Key) का इंतजार कर रहे हैं. यूपीटीईटी उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने अंकों का आकलन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) की ओर से यूपीटीईटी उत्तर कुंजी को जल्द ही जारी किया जाना है.

इस दिन आएगी यूपीटीईटी उत्तर कुंजी (UPTET Answer Key 2021) 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी को 27 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार upbasiceduparishad.gov.in या updeled.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी को देख सकते हैं. 27 जनवरी को उत्तर कुंजी का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी भर दें. जिसके बाद उत्तर कुंजी दिख जाएगी. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने की आखिरी तिथि  1 फरवरी, 2022 होगी. वहीं अंतिम उत्तर कुंजी को 23 फरवरी को जारी किया जाएगा.

यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे कब आएंगे (UPTET Result 2021)

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के नतीजे (UPTET Exam Result)  25 फरवरी को जारी किए जाने हैं. नतीजों को भी  upbasiceduparishad.gov.in & updeled.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. बता दें की UPTET परीक्षा का आयोजन कल किया गया था. ये परीक्षा दो पालियों में हुई थी. 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 पहले 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई थी और ये परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *