अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक कल से करेंगे चाक डाउन हड़ताल

जनपद-अम्बेडकरनगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षक कल से वेतन के लिए भरेंगे हुंकार। वेतन न मिलने से व्यथित शिक्षकों ने उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ एकजुट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक महासभा के संयुक्त आवाहन पर माध्यमिक शिक्षक कल से विद्यालय में करेंगे चाॅक डाउन हड़ताल। सूच्य है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन माह जून 2022 से अद्यतन प्राप्त नहीं है जिसके कारण सभी शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक रूप से तनाव के गम्भीर दौर से गुजर रहे हैं। बताते चले कि दोनों संगठनों ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी से कई बार मिलकर वेतन भुगतान हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि अनुनय-विनय के मार्ग पर चलकर हमें सिर्फ अब तक निराशा ही मिली है। अब समय आ गया है कि हमें 25 अगस्त, 2022 से चाॅक डाउन हड़ताल पर जाना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार गे्रशियस ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है इसीलिए उन लोगों ने शिक्षकों से काम लेने के बावजूद उन्हें वेतन न देकर भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया है। एकजुट के जिला संरक्षक संदीप पटेल ने बताया कि वेतन भुगतान हेतु ग्राण्ट की कोई कमी नहीं है लेकिन प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर वेतन बिल नहीं भेजा जिसके कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान लम्बित है। अटेवा के जिलाध्यक्ष रामबली त्रिशरण ने शिक्षकों की व्यथा के बारे में बताते हुए कहा कि अब शिक्षकों के पास कालेज आने-जाने के लिए पैसा नहीं बचा है इसलिए उनके सामने चाॅक डाउन हड़ताल के सिवाय कोई विकल्प शेष नहीं है। चाॅक डाउन हड़ताल की रूपरेखा पर बात करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष रामचेत गौतम ने कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय पहंुचकर शान्तिपूर्वक चाॅक डाउन हड़ताल करेंगे। एकजुट के महामंत्री अरविन्द यादव ने चाॅक डाउन हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों से अपील की।

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *