अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का जल्द होगा वेतन भुगतान- जिलाधिकारी

आज 21जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा/माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट/अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवम अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के संयुक्त आह्वान पर वेतन भुगतान हेतु धरने में जिले के कोने कोने से आये शिक्षक/कर्मचरी साथियों का दिल की गहराई से बहुत बहुत आभार, आप सब के सहयोग से धरना बहुत ही शानदार रहा, धरने के पश्चात गोरखपुर -फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी श्री रजनीश पटेल ने बताया कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि से सुबह ही मेरी बात हुई है सायं को जिलाधिकारी महोदय मिलने के लिए बुलाए हैं ।धरने के उपरान्त श्री रजनीश पटेल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल श्री संदीप पटेल मण्डल अध्यक्ष अटेवा, राम बली त्रिशरण जिला संयोजक अटेवा, प्रमोद वर्मा जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, अरविन्द यादव जिला मंत्री एकजुट, रवीन्द्र कुमार ग्रेशियस मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवम अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने सायं 7 बजे जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्या से अवगत कराया और संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया, जिसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मंगलवार तक सभी नियमित शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में पहुंच जायेगा ,मैं जिला विद्यालय निरीक्षक को सोमवार को बुलाऊंगा, यदि मंगलवार तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आप लोग मुझसे मिलिएगा, तब तक के लिए धरना स्थगित कर दीजिए। तत्पश्चात संगठसंगठनों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि मंगलवार 26जुलाई तक धरना स्थगित किया जाता है, यदि 26जुलाई तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आगे आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी,।