गौरीगंज (अमेठी)। जिले में संचालित 25 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में जनवरी 2000 के बाद प्रबंधतंत्र की ओर से नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सचिव के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले में कार्यरत सभी 42 तदर्थ शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है। ऐसे में लंबे समय से नियुक्त तदर्थ शिक्षक जहां बेरोजगार होने की आशंका से परेशान हैं वहीं वेतन न मिलने से परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा।
जिले में संचालित सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों में से अधिकांश में तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति प्रबंधतंत्र की ओर से की गई है। इन शिक्षकों को विभाग कोर्ट के आदेश पर वेतन का भुगतान भी कोषागार के माध्यम से उनके खाते में करता है। कोर्ट के आदेश पर पूरा वेतन पाने वाले शिक्षकों के दायरे में एक जनवरी 2000 के बाद प्रबंधतंत्र की ओर से नियुक्त तदर्थ शिक्षकों में से 42 आते हैं। पिछले दिनों तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित प्रकरण सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुका है।