अभी सरकार ने नहीं की अधिकारिक घोषणा कि 26 तारीख को होगी यूपी टीईटी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET टीईटी अब 26 दिसंबर को कराने की तैयारी है। एक दिन पहले पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा कैंसिल कर दी थी। इसके बाद सरकार ने एक माह के अंदर परीक्षा कराने का ऐलान किया थाअब इसकी नई तारीख 26 दिसंबर होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी सरकार ने तारीख की घोषणा नहीं की है.
यूपी सरकार ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया गया है। कुछ मीडिया संस्थानों में 26 दिसंबर को परीक्षा के आयोजन की खबरें प्रसारित होने के बाद यूपी सरकार ने यह स्पष्टीकरण जारी किया। यूपी सरकार ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की नई तिथि को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।