लखनऊ (एसएनबी)। डॉ. एपीजे अब्दÙल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को कुलपति प्रो. विनय कÙमार पाठक की अध्यक्षता में विवि की विद्या परिषद की ६४ वीं बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी। बैठक में नई शिक्षा नीति के क्रम में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में शÙरू करने को हरी झण्डी दी गयी। साथ ही विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में संचालित पीएचडी विद्यार्थियों को विवि की होमी भाभा टचिंग फेलोशिप का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया॥। बैठक में विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति किये जाने पर अनÙमोदन दिया गया। साथ ही साथ विवि के घटक संस्थान आईईटी‚ लखन> में आगामी सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस में एम टेक पाठ्यक्रम शÙरू करने पर अनÙमोदन दिया गया| आईईटी में नयी शिक्षा नीति के क्रम में बीटेक पाठ्यक्रम में दो नान क्रेडिट शोध आधारित कोर्स संचालित किये जाने पर अनÙमोदन के साथ ही इन कोर्सेज में प्रेक्टिसेज एंड अथिकल इश्यूज इन रिसर्च एवं शोध प्राविधिक शामिल हैं। ॥ इसके साथ ही साथ विवि द्वारा नई शिक्षा नीति के अनÙपालन के क्रम में इमजिंर्ग क्षेत्रों में पांच नयी ब्रांचों में पाठ्यक्रम संचालन को अनÙमति दी गई है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस‚ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लनिंर्ग‚ कंप्यूटर साइंस एंड डिजाईन‚ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स तथा एमबीए इzाोवेशन इंटरप्रन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट शामिल हैं। बैठक में आईआईटी रुûड़की के प्रो सÙनील बाजपेई‚ विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह‚ वित्त अधिकारी जीपी सिंह‚ परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कÙमार सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया॥।
Related Posts
ऑनलाइन पढ़ें
The Portrait Of A Lady MY grandmother, like everybody’s grandmother, was an old woman. She had been old and wrinkled…