अनुसूचित जाति /जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा इकाई अंबेडकरनगर की एक दिवसीय बैठक एस एस आर चिल्ड्रन एकेडमी सिकंदरपुर अंबेडकर नगर में समपन्न

आज दिनांक 10-10-2021 को अनुसूचित जाति /जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा इकाई अंबेडकरनगर की एक दिवसीय बैठक एस एस आर चिल्ड्रन एकेडमी सिकंदरपुर अंबेडकर नगर में श्री लख्मीचंद प्रधानाचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर  की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,

इस बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी पूर्व प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर अम्बेडकर नगर  थी, बैठक का शुभारम्भ बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम ,बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं महामहिम भूतपूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश माता प्रसाद को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया,  बैठक में संगठन को मजबूती एवं विस्तार प्रदान करने के लिए विचार किया गया ,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित नए शिक्षकों का स्वागत एवं  सदस्यता ग्रहण कराया गया , इसके अतिरिक्त 21 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राग्ये राघव इंटर कालेज हंसवर   अम्बेडकर नगर  श्री इन्द्रजीत को विदाई दी गई, संगठन की  बैठक को अटेवा के जिला अध्यक्ष श्री रामबली त्रिशरण ने संबोधित किया और पुरानी पेंशन बहाल कराए जाने हेतु संघर्ष करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया तथा 22 अक्टूबर 2021 एनपीएस /निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा में शामिल होने के लिए शिक्षकों को आमंत्रित किया,  सभा के मंडल अध्यक्ष श्रद्धेय रवींद्र कुमार ग्रेशियस ने सगंठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और जिलाध्यक्ष रामचेत एंव जिला मंत्री राजित राम से अनुरोध किया कि जल्द ही एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित कराये, शिक्षक सभा के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश सिद्धार्थ ने विद्यालय वार शिक्षकों से संपर्क स्थापित करने पर बल दिया और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया, बैठक को एस एस आर चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक माननीय अरविंद कुमार गौतम ने संबोधित किया इसके अतिरिक्त बैठक में जनपद के तमाम शिक्षक उपस्थित थे जिसमें श्री कमल नारायण लालमन अखिलेश कुमार ऋषि मुनि राम महेंद्र कुमार दिलीप कुमार शिवचरन,अनिल कुमार शिवबालक रामकुमार महेंद्र कुमार सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *