अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उ.प्र. के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज शाम 7:30 बजे जूम ऐप के माध्यम से की गई,जिसमें 2020 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्रों एवं छात्राओं को बधाइयाँ एवं मंगलकामनायें की गई।कोरोना महामारी से छात्रों,शिक्षकों के बचाव के तरीकों , शिक्षक महासभा की भूमिका,वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों की समस्याओं एवं निराकरण पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से श्रद्धेय डॉ.बृजेश कुमार भारतीय जी,प्रांतीय महामंत्री(शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी वाराणसी),श्रद्धेया रूमा जी,प्रदेश संयोजक(मथुरा),श्रद्धेय डाॅ.छोटेलाल जी,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष(मथुरा),बृजेश कुमार गौतम जी,प्रदेश संगठन मंत्री(मिर्जापुर),
कुँवर जीत इलाहाबादी,प्रदेश संगठन मंत्री,(वाराणसी)रामनिवास जी,प्रदेश संगठन मंत्री(प्रयागराज),डॉ.सीमा सिंह जी,स्नातक एम एल सी प्रत्याशी मथुरा-आगरा,डॉ.राजेंद्र कुमार गंगवार जी(शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी बरेली)रमेश चंद्रा जी ,मंडल महामंत्री बरेली,राम लौट आलोक जी जिलाध्यक्ष वाराणसी,रामूलाल वर्मा जी,जिलाध्यक्ष बाराबंकी,प्यारे लाल जी,राम हरख चौधरी जी,वाराणसी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
अगली बैठक 28 जून 2020,शाम 7:30 बजे से जूम ऐप पर होगी।
👏👏👏👇