उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड विज्ञापित 2016 के टीजीटी व पीजीटी का साक्षात्कार जुलाई में करायेगा

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षक चयन के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जून में नहीं होंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक तय हुआ कि अभी इंटरव्यू शुरू कराने के हालात नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। साक्षात्कार कराने के लिए इस माह के अंत में फिर समीक्षा की जाएगी और हालात के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। संकेत हैं कि जुलाई माह के अंत तक इंटरव्यू शुरू हो सकते हैं।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा आठ व नौ मार्च 2019 को कराई थी। बीते मार्च 2020 में टीजीटी के साक्षात्कार चल रहे थे, उसी दौरान लाक डाउन होने पर चयन बोर्ड ने 20 मार्च से इंटरव्यू अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया था। ज्ञात हो कि उस समय साक्षात्कार पांच अप्रैल तक चलना था। इधर, अनलॉक एक में कार्यालय खुल रहे हैं। यूपीपीसीएस में 15 जून से इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं।  माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश में टीजीटी 2016 अंग्रेजी व विज्ञान विषय का इंटरव्यू शुरू कराने के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। उप सचिव नवल किशोर की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में तय हुआ कि अभी स्थिति सामान्य नहीं है, बल्कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यातायात साधन नहीं हैं और विशेषज्ञ भी इस दौरान आने को तैयार नहीं है। इसलिए अभी साक्षात्कार शुरू नहीं होंगे। चयन बोर्ड 15 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करके निर्णय लेगा। कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत में इंटरव्यू कराने का कार्यक्रम जारी हो सकता है। कुछ दिन पहले ही चयन बोर्ड ने टीजीटी शारीरिक शिक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया है। साथ ही प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद के जिन विषयों का इंटरव्यू अभी नहीं हुआ है, उसका भी कार्यक्रम जल्द जारी हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *