Dainik Jagaran News
UP B.Ed JEE 2020: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने यूपी बीएड जेईई 2020 (UP B.Ed. JEE Exam 2020) की प्रवेश परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। इसके तहत अब उम्मीदवार अगर परीक्षा केंद्रों में बदलाव करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर परिर्वतन कर सकते हैं। यह करेक्शन विंडो 8 जून से खुल रही है और 14 जून तक खुली रहेगी। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार कोविड-19 की वजह से पैदा हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के नए केंद्रों को चयन करने का विकल्प दिया जा रहा है। ऐसे में अगर उम्मीदवार को लगता है कि उसे कोई विकल्प में कोई बदलाव करना है तो वह परिर्वतन कर सकता हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 8 जून से मौका दिया जा रहा है। उम्मीदवार 14 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि नए केंद्रों में केवल वे किन्हीं 3 केंद्रों का चयन कर सकते हैं।
हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यूपी बीएड जेईई की प्रवेश परीक्षा को टाल दिया गया था। यह परीक्षा 6 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इस परीक्षा में लगभग दो लाख उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए कुल 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मार्च में ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके बाद ही सीबीएसई, आईसीएससी सहित अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं। वहीं यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था।