बीएचयू विज्ञान संकाय के महामना हाल में बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के राष्ट्रीय वेबिनार का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने बीएचयू सहित देश भर के एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी के छात्रों, पदाधिकारियों व शिक्षकों के साथ चर्चा-परिचर्चा कर शिक्षक पर्व मनाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करने में नई शिक्षा नीति की बड़ी भूमिका होगी। जिस व्यापक विचार-विमर्श के आधार पर नई शिक्षा नीति बनाई गई है, वो अपने आप में अद्वितीय एवं ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करते हुए एक सशक्त, समृद्ध एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है।
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर नई शिक्षा नीति का स्वागत कर रहा है। इस नीति का आधारभूत रूप बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि छात्र किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करें।