अनुसूचित जाति की छात्रा से एक प्रधानाचार्य चार वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। छात्रा के परिजनों ने उसकी शादी तय कर गोद भराई की रस्म कराई तो इसकी भनक प्रधानाचार्य को लग गई। आरोप है कि उसने युवती के मंगेतर को बुलाकर कहा ‘छात्रा मेरी है, मेरी ही रहेगी, मैं उसकी शादी नहीं होने दूंगा।’ युवक ने आरोपी प्रधानाचार्य की बातचीत का वीडियो बना लिया। शुक्रवार को छात्रा ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कस्बा निधौलीकलां के एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रा ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2017 में वह कक्षा नौ की छात्रा थी और तब उसकी उम्र 16 वर्ष थी। प्रधानाचार्य ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उसे एक दिन रोक लिया। भोजन में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने और परिजनों की हत्या करने की धमकी देकर वह अब तक दुष्कर्म करता रहा।
बताया कि आगरा निवासी एक युवक से छात्रा की शादी तय हो गई और 18 अक्तूबर को उसकी गोद भराई की रस्म भी हो गई। इसकी जानकारी आरोपी प्रधानाचार्य को हुई तो 22 अक्तूबर को उसने छात्रा को विद्यालय बुलाया और फिर दुष्कर्म किया। धमकी दी कि अगर कहीं शादी की तो तुझे और तेरे परिजनों को मार दूंगा।
आरोपी प्रधानाचार्य ने युवती के मंगेतर का किसी तरह मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे बुला लिया और चार वर्षों तक छात्रा को पत्नी की तरह रखने की जानकारी उसे दी। यह भी कहा ‘वह मेरी है, मेरी ही रहेगी, मैं उसकी दूसरी जगह शादी नहीं होने दूंगा।’
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश निधौलीकलां पुलिस को दिए हैं। एसएसआई कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है।
युवती पिता के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आई थी, उसकी बात को ध्यानपूर्वक सुना। मामला गंभीर होने पर थाना निधौलीकलां प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सुनील कुमार सिंह, एसएसपी
मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। मैं शादी शुदा हूं और दो बच्चों का पिता हूं। आरोपी प्रधानाचार्य
