प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 17 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अक्तूबर में विज्ञापन जारी करेगा। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड ने भर्ती की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
प्रदेश के 4502 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित पदों की संख्या के हिसाब से सहायक अध्यापकों के करीब 32 हजार पद खाली हैं। वहीं स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से करीब 17 हजार शिक्षकों की इन विद्यालयों में कमी है।इसके अलावा प्रदेश के सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में भी 1200 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। इसका भी विज्ञापन जल्द जारी होने की उम्मीद है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया बोर्ड इसी माह भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। लिखित परीक्षा के जरिये जनवरी 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।