देश में लाखों केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब ताजा जानकारी यह सामने आई है कि केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों के लिए होली से पहले अच्छी खबर मिली सकती है। साथ ही ही 60 लाख सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत वाली खबर मिलने की उम्मीद है। होली से पहले इन सभी कर्मचारियों महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो सकती है। जल्द ही केंद्र सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी 2021 से बकाया है और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी जल्द बढ़ सकता है।अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी और अप्रैल 2021 से उनका महंगाई भत्ता मूल वेतन का 25 प्रतिशत (17 + 4+ 4) होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्टस् में यह भी दावा किया गया है कि सरकार महंगाई भत्तों की दरों में सुधार कर सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते की पुरानी दरों को लागू कर दिया था। इसका मतलब यह है कि 17 प्रतिशत लागू कर दिया था, जबकि फिलहाल यह 21 प्रतिशत है। कोरोना काल में परेशानी झेलरहे पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते को लेकर काफी उम्मीदें हैं। महंगाई भत्ते और DR बेनिफिट को जुलाई 2020 से ही फ्रीज कर दिया गया है।सरकार ने हाल में ही फैमिली पेंशन लिमिट 45000 रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए कर दिया है। पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी कर्मचारियों के बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं।