कोरोना से प्रभावित शैक्षिक सत्र में कोर्स पूरा करने की चुनौती का सामना कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अतिथि प्रवक्ता के 215 पदों के लिए 25 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी 500 व एससी-एसटी अभ्यर्थी 200 रुपये फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को फीस से छूट दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा मार्च से और वार्षिक परीक्षा अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है। कोरोना के कारण पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होने के कारण 30 प्रतिशत कोर्स भी कम कर दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद कोर्स पूरा नहीं हो सका है। अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति फरवरी के मध्य या अंत तक हो सकेगी। ऐसे में कम समय में उन पर कोर्स पूरा कराने की चुनौती होगी।
रजिस्ट्रार की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार 2020-21 सत्र खत्म होने के साथ अतिथि प्रवक्ताओं का कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट www.allduniv.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। शैक्षणिक अर्हता यूजीसी अधिनियम 2018 के अनुसार होंगी।