सत्र 2019 की डीएलएड-बीटीसी परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका है। इस मामले में दो परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए डीआरबी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने पुलिस को तहरीर दी है। विद्यालय के बाहर कार में आए संदिग्ध लोगों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों को पेपर में आए प्रश्नों के उत्तर बता दिए थे। प्रश्नों के उत्तर हाथ पर लिखकर लाई एक छात्रा को भी पकड़ा गया है। एक परीक्षार्थी को मोबाइल फोन के साथ परीक्षा देते हुए पकड़ा है और उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। हालांकि पेपर लीक होने की बात से विभागीय अधिकारी इंकार कर रहे हैं। उनकी मानें तो केंद्र को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है।
शुक्रवार को दोपहर की पहली पाली में डीआरबी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी थी। बताया जा रहा है कि यहां पर आकर एक कार रुकी और उसमें सवार तीन-चार लोगों ने कुछ परीक्षार्थियों को पेपर में आने वाले सवालों के उत्तर परीक्षा शुरू होने से करीब 15 मिनट पहले ही बता दिए। इसकी भनक यहां पर मौजूद एक छात्रा को लग गई। उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया, लेकिन इतने में ही कार में सवार लोग पुलिस के आने से पहले की वहां से फरार हो गए। सभी परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू हो गई।
इस बीच डीआरबी कॉलेज के परीक्षा कक्ष संख्या 16 में कक्ष निरीक्षक राम माहेश्वरी को एक छात्रा पर शक हुआ। उन्होंने अपनी महिला साथी को बताया और फिर उसके हाथों को देखा तो हाथों पर कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। इसके अलावा एक छात्र के पास परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन भी मिला। दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें परीक्षा से पहले की पेपर लीक होने के संकेत मिल रहे हैं। महिला परीक्षार्थी की मानें तो जिन प्रश्नों के उत्तर वह हाथ पर लिखकर लाई थी, वह उत्तर उसके पति ने उसे बताए थे। इस मामले में तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है।
पुलिस को फोन करने वाली छात्रा सुरभि ने बताया कि मैंने देखा एक व्यक्ति पेपर लेकर आया था। उसके बाद वहां झुंड इकट्ठा हो गया। मैंने फोटो भी लेने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण फोटो नहीं ले सकी।
सूचना मिलने पर मैं केंद्र पर आई और संबंधित परीक्षार्थी व सूचना देने वाली परीक्षार्थी से पूछताछ की। संबंधित लड़की ने बताया कि कुछ लोग कॉलेज के बाहर झुंड बनाए हुए थे। गणित का पेपर था, जो मुझे आता नहीं है, इसलिए कुछ सवालों के उत्तर लिख लिए। कक्ष निरीक्षक ने इसे पेपर में टिक लगाते हुए पकड़ लिया। कोई वैन वाला आया था, ऐसा सुनने में आया है।
-विमला भारत, सचल दल प्रभारी
ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कहीं बाहर से किसी माफिया द्वारा ऐसा किया गया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। एक लड़की के हाथ पर लिखा हुआ था और एक छात्र के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के लिए कोतवाली सदर में तहरीर दे दी गई है।
-रामनिवास दुबे, प्रधानाचार्य डीआरबी इंटर कॉलेज व केंद्र प्रभारी
पेपर लीक नहीं हुआ है। जिस समय सूचना मिली थी, उस वक्त पेपर परीक्षा कक्षों तक पहुंचे भी नहीं थे। यह अफवाह उड़ाई गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक द्वारा तहरीर दे दी गई है। परीक्षार्थी के हाथ पर लिखे उत्तर कहां से आए, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हमारे सभी नौ केंद्रों पर प्रश्नपत्र सुरक्षित थे। जिस छात्रा के हाथ पर लिखा था, उसने यह बताया कि यह उत्तर उसे उसके पति ने उपलब्ध कराए हैं। इस मामले की