धारा 87A वित्त वर्ष 2019-20 (AY 2020-21) के तहत दावा छूट की पात्रता

यदि आप निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इस प्रावधान के तहत कर छूट का दावा कर सकते हैं:

  • आपको एक सुरक्षित भारतीय होना चाहिए; तथा
  • आपकी कुल आय, कम कटौती, (धारा 80 के तहत) 5 लाख रुपये के बराबर या उससे कम है|
  • छूट रू. 12,500 रुपये तक सीमित है। इसका मतलब यह है, कि यदि कुल कर देय 12,500 रुपये से कम है, तो वह राशि धारा 87A के तहत छूट होगी। एजुकेशन सेस (4%) जोड़ने से पहले यह छूट कुल टैक्स पर लागू होती है।

धारा 87A के तहत आयकर छूट को विभिन्न वित्तीय वर्षों के लिए निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार अनुमति दी जाती है |

Income Tax Rebate Under Section 87A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *