केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बड़ी सहूलियत दी है। अब दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र डिजिलॉकर से अपने डॉक्यूमेंट्स बिना आधार और मोबाइल नंबर के ही, बस चेहरा दिखाकर डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र अपना चेहरा दिखाकर डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को राहत देते हुए डिजिटल दस्तावेजों तक पहुंच के लिए फेशियल रिक्गनेशन सिस्टम की शुरूआत की है। इस प्रणाली के जरिए अब छात्र डिजिलॉकर से अपने दस्तावेज सिर्फ चेहरा दिखाकर ही डाउनलोड कर सकेंगे।