त्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक चयन की अनंतिम सूची सोमवार को जारी हो गई। शीर्ष कोर्ट ने भर्ती के 31661 पदों पर चयन का आदेश दिया था, उनमें से 31277 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया, जबकि अनुसूचित जनजाति की 384 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। बाकी सभी वर्गों की सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का जिला आवंटित हुआ है। अभ्यर्थी सूची परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले जारी 67867 अनंतिम सूची से ही 31661 पदों के लिए अभ्यर्थियों का जिला आवंटन किया गया है। एसटी की 384 सीटें खाली रह गईं हैं, बाकी सभी वर्गों की सीटें भर गई हैं। अब चयनित अभ्यर्थी संबंधित जिलों में 14 व 15 अक्टूबर को काउंसिंलिंग कराएंगे और उनमें से अर्ह अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। कटऑफ अंक के विवाद के कारण करीब डेढ़ वर्ष तक इसकी अंतिम उत्तरकुंजी और परिणाम अधर में लटका था।